scriptNEET Counselling 2019: सरकार ने बढ़ाई 230 सीटें, EWS से नहीं मिला फायदा, बढ़ी तारीख | NEET Counselling 2019: Under ews scheme, Registered Less | Patrika News
भोपाल

NEET Counselling 2019: सरकार ने बढ़ाई 230 सीटें, EWS से नहीं मिला फायदा, बढ़ी तारीख

नीट यूजी काउंसिलिंग-सरकार ने बढ़ाई 230 सीटें, फिर भी खाते में सिर्फ 140उलझन: ईडब्ल्यूएस योजना में कम रजिस्ट्रेशन देख बढ़ाई तारीख

भोपालJun 28, 2019 / 10:56 am

KRISHNAKANT SHUKLA

NEET Counselling 2019

NEET Counselling 2019: सरकार ने बढ़ाई 230 सीटें, EWS से नहीं मिला फायदा, बढ़ी तारीख

भोपाल. नीट यूजी स्टेट लेवल काउंसिलिंग ( NEET Counselling 2019 ) में निम्न आय वर्ग वाले अभ्यर्थियों के लिए सरकार ने ईडब्ल्यूएस ( EWS ) योजना लागू की है। मध्यप्रदेश में 270 सीटों का इजाफा किया गया। गुरुवार को सीट चार्ट लागू होने के बाद इनकी संख्या घटकर 140 रह गई। आरक्षण रोस्टर के कारण इस कैटेगरी की सीटें अन्य में मर्ज हो गईं। इसका फायदा दूसरी कैटेगरी वाले छात्रों को मिलेगा।

 

MUST READ : Weather News: प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश, मौसम बना सुहाना, मानसून के लिए करना होगा इंतजार


एक दिन आगे बढ़ी काउंसिलिंग:

ईडब्ल्यूएस योजना में कम रजिस्ट्रेशन से चिकित्सा शिक्षा विभाग ने काउंसिलिंग एक दिन बढ़ाकर 28 जून कर दी है। संचालनालय चिकित्सा शिक्षा के अधिकारियों ने बताया कि जरूरत पड़ी तो रजिस्ट्रेशन की समय-सीमा और बढ़ाई जा सकती है। इससे ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होकर योजना का लाभ ले पाएंगे। अभी तक 600 छात्रों ने ईडब्ल्यूएस स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है।

 

नया शेड्यूल

21 से 28 जून तक रजिस्ट्रेशन
27 जून को सीटों की जानकारी
28 जून तक दर्ज करें आपत्ति
29 जून को निराकरण होगा
29 जून को जारी की जाएगी स्टेट मैरिट लिस्ट
29 जून से 3 जुलाई तक कर


MUST READ : स्वास्थ्य सुधार में एक पायदान और नीचे खिसका मध्यप्रदेश, केरल नंबर-1

सकेंगे च्वॉइस फिलिंग

06 जुलाई को सीट अलॉटमेंट
06 से 12 जुलाई तक प्रवेश
दिए जाएंगे 06 से 23 जुलाई तक अपग्रेडेशन की व्यवस्था

Hindi News / Bhopal / NEET Counselling 2019: सरकार ने बढ़ाई 230 सीटें, EWS से नहीं मिला फायदा, बढ़ी तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो